Ashutosh Jha
काठमांडू : आरपीपी नेपाल ने कहा कि देश को मौजूदा भ्रष्ट व्यवस्था और भ्रष्ट शासकों से मुक्त करने, शाश्वत हिंदू राष्ट्र और राजशाही को बहाल करने, संघवाद को खत्म करने और सुशासन के माध्यम से आर्थिक समृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी राजनीतिक दलों और समूहों के बीच एकता और सहयोग बनाए रखा जाना चाहिए। यह लक्ष्य केवल किसी राजनीतिक दल या समूह के प्रयासों से हासिल नहीं किया जा सकता। पिछले दो वर्षों से आरपीपी नेपाल लगातार एकता और सहयोग का ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है। आरपीपी नेपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लोकतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में राजा ज्ञानेंद्र के भाषण की भावनाओं को आत्मसात करते हुए नवराज सुबेदी के समन्वय में संयुक्त जन आंदोलन समिति का गठन किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सनातन हिंदू राष्ट्र और राजतंत्र की बहाली, संघवाद की समाप्ति और भ्रष्टाचार की समाप्ति के मुख्य एजेंडे को लेकर बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आरपीपी नेपाल का उस जन आंदोलन में पूर्ण समर्थन और भागीदारी होगी। तारानाथ लुइटेल को आरपीपी नेपाल ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है और नवराज सुबेदी की अध्यक्षता वाली पीपुल्स मूवमेंट कमेटी में वो आरपीपी नेपाल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आरपीपी नेपाल के सभी स्तरों के निकायों और सहयोगी संगठनों से निकट भविष्य में उक्त समिति द्वारा आयोजित आंदोलन के सभी कार्यक्रमों में पूरे दिल से और आर्थिक रूप से भाग लेने का आह्वान करता है। आरपीपी नेपाल सभी राजनीतिक दलों और सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध किया कि वे वर्तमान राज्य प्रणाली की राजनीतिक प्रथा, देश की वर्तमान स्थिति और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था में आमूल-चूल सुधार के बारे में गंभीरता से सोचें। आरपीपी नेपाल का मानना है कि ‘राजा के साथ लोकतंत्र’ निरंकुशता या पिछली व्यवस्था की ओर प्रतिगमन नहीं है, नेपाल की भूराजनीतिक स्थिति और धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक वातावरण में, आरपीपी नेपाल अब की तुलना में कहीं अधिक उन्नत और दूरदर्शी लोकतंत्र है। यदि राष्ट्रीय सहमति हो तो वर्तमान संविधान के अंतर्गत सनातन हिंदू संप्रभुता की मान्यता पर आधारित राज्य व्यवस्था स्थापित की जा सकती है। ये समय की मांग भी है, देश की जरूरत भी है।आरपीपी नेपाल ने सभी नेपाली लोगों से हिंदू राष्ट्र और राजशाही को बहाल करने और एक निष्पक्ष और समृद्ध नेपाल के निर्माण के लिए आंदोलन में भाग लेने की भी अपील करता है। उक्त जानकारी आरपीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरेन्द्र झा मैथिल के हवाले से दी गई है ।