Ashutosh Jha
काठमांडू : अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए चार मंत्रियों को शामिल किया है। नए मंत्रियों के शामिल होने के साथ ही प्रधानमंत्री कार्की के नेतृत्व में आठ सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन हो गया है। नवनियुक्त मंत्रियों ने सोमवार को शीतल निवास में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। प्रधानमंत्री कार्की इससे पहले ओम प्रकाश आर्यल को गृह मंत्री, रामेश्वर खनल को वित्त मंत्री और कुलमन घीसिंग को ऊर्जा मंत्री नियुक्त कर चुकी हैं।
प्रधानमंत्री कार्की ने रविवार को अनिल कुमार सिन्हा को उद्योग, वाणिज्य, आपूर्ति, विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा भूमि सुधार, सहकारिता एवं गरीबी उन्मूलन मंत्रालय, महाबीर पुन को शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री, मदन परियार को कृषि मंत्री, जगदीश खरेल को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और संगीता कौशल मिश्रा को स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त करने की सिफारिश की। हालांकि, बाद में प्रधानमंत्री कार्की ने स्वास्थ्य मंत्री पद के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की सूची से मिश्रा का नाम हटा दिया और केवल चार अन्य के नाम भेजे। राष्ट्रपति पौडेल ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश कार्की को भाद्र 10 को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था, जब गेंजी समूह के विरोध प्रदर्शनों से उत्पन्न स्थिति के कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया था। उसी दिन, प्रधानमंत्री कार्की की सिफारिश पर, राष्ट्रपति पौडेल ने प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया और आगामी फाल्गुन 21 के लिए चुनावों की घोषणा की।
