स्व.गोपाल उरांव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

360° Ek Sandesh Live Sports

Eksandesh Desk

लोहरदगा: स्व.गोपाल उरांव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्तिक उरांव मिनी स्टेडियम निगंनी, गांगुपारा में बैठक का आयोजन हुआ जिसमे कहा गया कि अगामी 27 सितंबर को स्वर्गीय गोपाल उरांव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएग। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन किया जाना है जिसको ले मिनी स्टेडियम में बैठक आयोजित हुई। बैठक में टूर्नामेंट को भव्य बनाने के लिए पुरानी समिति को भंग करते हुए नई समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सहादेव उरांव, सचिव शाहिद हुसैन, कोषाध्यक्ष रोकित उरांव को बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से बदला पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप उरांव, निंगनी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य विपुल राम, स्वर्गीय गोपाल उरांव के बड़े भाई हीरालाल उरांव, प्रदीप उरांव,धनि उरांव, रबिंद्र उरांव, भिखराम उरांव, ज्योतिष उरांव, सहदेव उरांव ,शाहिद हुसैन, चंदर उरांव ,रोहित उरांव, नुर मोहम्मद अंसारी के अलावे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।