स्व० निर्मल महतो की 73वीं जयंती मनाई गयी

360° Ek Sandesh Live Politics

Mustfa

मेसरा : बीआईटी मोड़ स्थित निर्मल चौक में सोमवार को स्व० निर्मल महतो की 73वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर निर्मल महतो स्मारक समिति बीआईटी मोड़ केदल के लोगों के अलावे उनके समर्थकों ने चौक पर स्थापित शहीद निर्मल महतो की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पीत किया.एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भी स्व० महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी जीवनी से समाज के लोगों को अवगत कराया एवं उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज के विकास में योगदान देने का आह्वान किया गया. साथ ही स्व० महतो के सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर आरपीआई के प्रधान महासचिव सह परवक्ता प्रीतम सांड़ लोहरा, बीएसपी जिला अध्यक्ष अवधेश बैठा, मुखिया राहुल मुंडा, स्मारक समिति के अध्यक्ष संजय लाल महतो, उपाध्यक्ष श्रवण लोहरा, कोषाध्यक्ष असमुद्दीन अंसारी, धर्मगुरु लालेश्वर महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.