Mustafa Ansari
रांची : बीआईटी मोड़ स्थित निर्मल महतो चौक पर बुधवार को युवा समाजसेवी श्रवण लोहरा की अगुवाई में स्व० निर्मल महतो का 74वां जन्म दिवस मनाया गया। मौके पर श्रवण लोहरा ने स्व० निर्मल महतो की मुर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की,साथ ही उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा छोड़ मखमली राहों को कांटो की राह चलना होगा,और छोड़ फूलों की सेजों को अंगारों से जलना होगा।
उन्होंने कहा कि जलते झारखंड को बचाने के लिए हमें निर्मल महतो के जैसा बनना होगा। उक्त सभा को नेगाचारी धर्मगुरू लालेश्वर महतो, झामुमो नेता मोईन अंसारी,बसंत लकड़ा, सुरेश महतो,चंदन झा,रंजन कुमार आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अन्य उपस्थित लोगों ने भी स्व० निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।