सवारी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्‍कर, 5 लोग हुये घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार: रांची-मेदिनीनगर राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ (एनएच)-75 पर हुई सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गयेहै। सभी घायलों का ईलाज लातेहार सदर अस्‍पताल में किया जा रहा है यह घटना एनएच-75 पर मनिका थाना क्षेत्र के नदबेलवा स्‍कूल के पास में बुधवार की दोपहर में तकरीबन 3 बजे हुआ है। स्‍थानीय लोगों की मदद  से सभी घायलों को सदर अस्‍पताल में पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनिका थाना क्षेत्र के बहेराटांड़ कोइलगढ़ा से एक सवारी गाड़ी में सवार हो कर कुछ लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने मनिका के दोमुहान ग्राम में जा रहे थे। इसी दौरान में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने  सवारी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्‍कर मार दिया है। इस दुर्घटना में रूबी देवी ( 36) , शुक्‍ला राम ( 30) , इमती कुमारी ( 18) , पूर्णिमा देवी ( 36) व बसंती देवी ( 38) घायल हो गये है। सभी का सदर अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है चिकित्सकों के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया था। सदर अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सा ने बताया कि सभी घायलों का स्थिति अब सामान्य है और सभी खतरे से बाहर है टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा । 

Spread the love