सवारी से भरा आटो दुर्गा सोरेन चौक पर पलटा, कई घायल

360° Crime Ek Sandesh Live States

MUKESH KUMAR

रांची: गुरूवार को दुर्गा सोरेन चौक के समीप कांटाटोली से नामकुम स्टेशन की ओर तेज रफ्तार से सवारी से भरी आॅटो (जेएच01एभी-9108) अचानक पलटी कर गई। और आॅटो से अचानक धुआं निकलने लगा, वहीं आॅटो पर सवार महिला सहित कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सभी यात्रियों को आॅटोक से बाहर निकाला इसके बाद आॅटो को सीधा किया। इस घटना के मौजूद पीसीआर पुलिस भी पहुंची और सभी घायल लोगों को स्थानीय लोगों के मदद से इएसआई अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्षियों के अनुसार शहीद तेलंगा खड़िया पार्क के दीवार और झाड़ियों के वजह से दूसरे तरफ से आनेवाले वाहन नहीं दिखा। अचानक दोनों आमने-सामने हो गए और आॅटो दूसरे वाहन से टकराते ही पलट गया। लोगों ने बताया की पार्क के दीवार और झाड़ियों के वजह से हर दिन वहां दुर्घटना होती रहती है। वहीं कुछ आॅटो चालक नाबालिग और नषे का सेवन कर आॅटो चलाते हैं। जो दुर्घटना का कारण बनता है।