नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में बोले
91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया
sunil
रांची: ग्रामीण इलाकों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी साथ ही उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने नामकुम के आइपीएच सभागार में मंगलवार को नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ही कही । उन्हें ग्रामीण इलाकों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रेरित किया। झारखंड के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर करने के उद्देश्य से हेमंत सरकार इन दिनों संविदा पर डॉक्टर रख रही है। संविदा आधारित इन सीएचओ को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नियुक्ति पत्र देकर चुनौतियों के प्रति सचेत किया। उन्होंने कहा कि आप सबको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन डरना मत, हम नौकरी दिए हैं तो आपकी हिफाजत भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पदभार संभालने के बाद से लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का काम हो रहा है। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री शायराना अंदाज में भी दिखे। उन्होंने कहा कि मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं. यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए सख्त फैसले लेने पड़ेंग। कुछ लोग इसका विरोध करेंगे, अफवाह फैलाएंगे। हम मिलकर झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत आगे ले जायेंगे और पिछले 25 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में जो सुधार नहीं हुए, उन्हें अब तेजी से पूरा किया जाएगा। इसके लिए सख्त फैसले लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, झारखंड मेडिकल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक अबु इमरान, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सिद्धार्थ सान्याल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कई पुरानी घोषनाएं दोहरायी इनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की च्वाइस पोस्टिंग के साथ मनचाहा मानदेय पर नियुक्ति, सभी सदर अस्पतालों में एमआरआइ और सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने, राज्य में 2100 बेड के सुपर स्पेशियलिटी किडनी अस्पताल का निर्माण, हर पंचायत में हेल्थ कॉटेज बनाने, उपचार में एआइ व रोबोटिक टेक्नोलॉजी की व्यवस्था, 108 एंबुलेंस का विस्तार, सुदूरवर्ती इलाकों में मरीजों को बाइक एंबुलेंस की सुविधा, मेडिको सिटी का निर्माण और छह नये मेडिकल कॉलेजों खोले जाने की बात कही। झारखंड का स्वास्थ्य सूचकांक राष्ट्रीय औसत से बेहतर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने झारखंड के स्वास्थ्य सूचकांक को राष्ट्रीय औसत से बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी और सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य ने बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की है। संस्थागत प्रसव को छोड़ उन्होंने आइएमआर और एमएमआर के मामले में राज्य का प्रदर्शन बेहतर बताया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, झारखंड मेडिकल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक अबु इमरान, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सिद्धार्थ सान्याल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।