Mustafa Ansari
रांची : नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस जिलाध्यक्ष सह रांची जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अल्पसंख्यक विभाग उपाध्यक्ष जाकिर अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए सूबे के मंत्री चुने जाने की बधाई दी। साथ ही सूबे की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए चर्चा की। इस दौरान उक्त प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को सूबे की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने व तमाम परेशान हाल लोगों की मदद करने की सराहना करते हुए इसे निरंतर जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति सुधारने की और भी आवश्यकता है। ताकि क्षेत्रीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
जाकिर अंसारी ने बताया कि मंत्री जी ने उनकी बातों व समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिया है। साथ ही नशा मुक्त झारखंड बनाने व नशीली पदार्थों पर रोक लगाए जाने के प्रयास की बात कही। मंत्री का कहना है कि नशा के कारण बहूत तरह की बिमारियां हो रही है। कहा कि झारखंड में बेहतर इलाज हो,इसके सुधार के लिए भी ठोस कदम उठाए जा रहा हैं। ताकि प्रदेश के लोग स्वास्थ्य रहें और बीमारी से बचें। इसपर स्वास्थ्य विभाग काम रही है,जल्द ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधित कई सुविधाएं दी जाएगी। मौके पर कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता ऐनुल हक अंसारी, अत्थर इमाम, दानिश अंसारी,मोहम्मद इमरान अंसारी, समीउल्लाह अंसारी आदि मौजूद थे।