स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों लोगों ने कराया जांच व लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

360° Ek Sandesh Live Health

केंद्र में उपस्थित : चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुमार संजीव, डॉ. पवन कुमार, बीडीओ अभिषेक पांडेय, सीओ विकास कुमार टुडू, जिप सदस्य रीना देवी, समाजसेवी भोला प्रसाद, प्रतिनिधि संतोष कुमार राणा, मुखिया अमरेश सिंह, किशोर यादव, सुरेश राम

Reporting by Ajay Raj


प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक जनार्दन पासवान, जिप सदस्य रीना देवी, जिप प्रतिनिधि संतोष राणा आदि के द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया। मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न बीमारियों की जांच और उपचार के लिए अलग–अलग इकाइयों के दर्जनों स्टॉल लगाए गए थे, जहां आने वाले लोगों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं जागरूकता सामग्री भी वितरित की गई। विधायक ने मेले का निरीक्षण कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली। माननीय विधायक ने आम लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाने तथा केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के प्रति जागरूक किए जाने की बात कही साथ हीं लोगों को अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेला में भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।उन्होंने चिकित्सकों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुमार संजीव, डॉ. पवन कुमार, बीडीओ अभिषेक पांडेय, सीओ विकास कुमार टुडू, प्रतापपुर जिप सदस्य रीना देवी, समाजसेवी भोला प्रसाद, प्रतापपुर भाग एक जिप प्रतिनिधि संतोष कुमार राणा, मुखिया अमरेश सिंह, किशोर यादव,सुरेश राम सहित स्वास्थ्यकर्मी जयंत कुमार, कौशल सिंह, सुमित गुप्ता, संजय यादव, नागेश्वर प्रसाद, ब्रजमोहन राम, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Spread the love