sunil verma
रांची: परिवार नियोजन मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु जिÞला के समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालयों नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से मातृ व शिशु स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन के लिए सेवाओं की रिपोर्ट समय प्रदान करने के उद्देश्य से जिÞला स्वास्थ्य समिति में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से एक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ प्रभात कुमार सिविल सर्जन रांची ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सरकार को सहयोग करने हेतु कहा एवं सभी रिपोर्ट को बिना डरे सरकार को साझा करने को कहा। बैठक की शुरूआत डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर किया तथा प्राइवेट हॉस्पिटल की सहभागिता क्यों आवश्यक है उसपर प्रकाश डाला गया। उसके बाद बैठक में राज्य डाटा प्रबंधक सुबोध कुमार ने निजी चिकित्सालय नर्सिंग होम से आए चिकित्सकों प्रबंधकों व अन्य कर्मियों से कहा कि वह हर माह की अधिकतम 5 तारीख तक प्रसव संबंधित सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम बच्चों को नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु जन्म मृत्यु रिपोर्ट आदि की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें तथा यह रिपोर्ट संकलित कर भारत सरकार के पोर्टल हेल्थ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन सिस्टम (एच एमआईएस ) पर अंकित की जाती है जिससे जिला की रैंकिंग निर्धारित होती है। सुबोध कुमार ने बताया वर्तमान में जनपद मे निजी चिकित्सालय नर्सिंग होम व अन्य संस्थान पंजीकृत हो चुके हैं लेकिन इन सभी निजी चिकित्सालयो की ओर से नियमित रिपोर्ट प्राप्त हो रही है जो कि बहुत कम है । उन्होंने जोर दिया कि जिÞला के सभी निजी चिकित्सालयो समय से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें और जिससे जिला का रैंकिंग प्रदेश स्तर पर बढ़ेगा। उसके बाद सभी को बताया गया कि किस तरह रिपोर्टिंग का फॉर्मेट को भरा जाएगा और कौन-कौन सी रिपोर्ट निजी चिकित्सालयो को प्रदान करनी है। बैठक के दौरान पांच निजी चिकित्सालयों को ऌटकर कऊ और पासवर्ड उपलब्ध कराए गए तथा जिला डाटा प्रबंधक ने बताया कि शेष बचे हुए चिकित्सालयों को शीघ्र ही ऌटकर कऊ और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। डीडीएम ने बताया कि जल्द हीं जिला स्तर पर ऌटकर का ओरिएंटेशन आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान सभी संस्थाओं को पी एस आई इंडिया द्वारा रजिस्टर एवम परिवार नियोजन संबंधी संचार सामग्री का वितरण किया गया। बैठक में रांची शहरी क्षेत्र से 24 नजी अस्पताल के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। बैठक में जिला आर सी एच पदाधिकारी डॉक्टर असीम कुमार मांझी , कुलभूषण बाड़ा, जिला क्वालिटी कंसलटेंट अर्चना कुमारी , पी एस आई इंडिया सीनियर मैनेजर सुनील कुमार , अकबर अली खान, प्रणव कुमार झा, संतोष कुमार पांडेय एवम संतोष कुमार ने भाग लिया।