स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन

Ek Sandesh Live States

Ketu Singh
रामगढ़: शनिवार को समाहरणालय रामगढ़ के जिला परिषद स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त रामगढ़ श्री रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में 16 जुलाई 2023 से 15 अगस्त 2023 तक चलने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के दौरान सर्वप्रथम यूनिसेफ सहयोगी संस्था डेबनेट, श्री निर्भय कुमार के द्वारा पीपीटी के माध्यम से सभी को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के सभी मानकों की विस्तार से जानकारी दी गई। तत्पश्चात श्री टोप्पो ने संबंधित सभी को प्रत्येक गांव में बिना कोताही किए स्वच्छत सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 का कार्य तय समय सीमा के अंदर करने का निर्देश दिया।

कार्यशाला के दौरान श्री टोप्पो ने सॉलिड/लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर सभी सम्बंधित अधिकारियों, कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यशाला आयोजित कर आमजनों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने नाडेप एवं ग्रेवाटर मैनेजमेंट, घरेलू कचरा का प्रबंधन आदि का कार्य स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के मानकों के अनुरूप ही करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने किये गए कार्य का प्रतिवेदन जिला स्तर पर भी उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।

बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से श्री टोप्पो ने विद्यालय स्तर पर स्वच्छता संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का निर्देश अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी को दिया। वहीं उन्होंने यूनिसेफ प्रतिनिधि को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ डॉ० असीम कुमार से समन्वय स्थापित कर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।

कार्यशाला के दौरान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सहित अन्य उपस्थित थे।