लोहरदगा: पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लोहरदगा तथा नगर परिषद लोहरदगा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार न्यू टाउन हॉल, लोहरदगा में दिनांक 18 सितंबर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त लोहरदगा उपस्थित थे। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम एवं लोगों के बीच विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण किया गया l मुख्य अतिथि उपविकस आयुक्त ने अपने संबोधन में नगर वासियों एवं जिले वासियों से अपील की महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस तक सेवा ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जन भागीदारी, श्रमदान से सम्पूर्ण स्वच्छता की ओर और एक पेड़ मां के नाम इस कार्यक्रम का सभी लोग हिस्सा बने ताकि एक प्रकार के जन आंदोलन का स्वरूप बने l इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक I.T.D.A सुषमा नीलम सोरेंग, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता, पेयजल , नगर प्रशासक , सिटी मैनेजर ,जिला समन्वयक SBM(G) लोहरदगा ,सभी सहायक अभियन्ता,कनीय अभियंता, सभी जिला समन्वयक एवं सभी ब्लॉक वाश कोर्डिनेटर शामिल हुएl
