स्वच्छता नहीं, सस्ती लोकप्रियता की ओर बढ़ रही है एनएलसी इंडिया लिमिटेड:जिप उपाध्यक्ष

360° Agriculture Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk
बालूमाथ: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को बालूमाथ में चलाया गया एकदिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम महज एक प्रचार है और सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने का एक माध्यम बनकर रह गई है। इस संदर्भ में लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि “ऐसे दिखावटी कार्यक्रम आंखों में धूल झोंकने जैसा है यदि कंपनी वास्तव में बालूमाथ को साफ-सुथरा बनाना चाहती है तो उसे केवल कैमरे के सामने झाड़ू लगाने से कुछ नहीं होने वाला है” उन्होनें स्पष्ट रूप से मांग की है कि एक स्थायी कचरा वाहन की व्यवस्था की जाये। साथ ही कम से कम 4 सफाईकर्मियों की प्रतिनियुक्ति नियमित रूप से किया जाये।

स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ में समन्वय स्थापित करके दीर्घकालिक योजना बनायी जाये। ज्ञात हो कि एनएलसी इंडिया लिमिटेड को बालूमाथ प्रखंड के उत्तरी धाधू पश्चिमी भाग कोयला परियोजना का प्रोजेक्ट आवंटित हुआ है। ऐसे में कंपनी की सामाजिक ज़िम्मेदारी बनता है कि वह क्षेत्र के समग्र विकास, स्वच्छता और बुनियादी सेवाओं में सक्रिय भागीदारी निभाये। अनीता देवी ने कहा कि “जनता अब दिखावटी कामों से भ्रमित नहीं होने वाली है जब तक कंपनी की ओर से स्थायी और ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तब तक ऐसे अभियानों का कोई व्यावहारिक लाभ नहीं है। उन्होनें चेतावनी दी है कि यदि निकट भविष्य में ठोस पहल नहीं किया गया तो जनता के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा सकता है।  

Spread the love