Eksandeshlive Desk
कोडरमा : स्वीप कार्यक्रम के तहत कोडरमा जिला में रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त श्री ऋतुराज ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विडियो व रील बनाने वालों के साथ बैठक किया गया। उप विकास आयुक्त ने बताया कि रील मेकिंग प्रतियोगिता में कोडरमा जिले से कोई भी भाग ले सकते हैं। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित विविध विषयों पर वीडियो/रील बनाये जा सकते हैं, (जैसे- मतदाता पंजीकरण, 20 मई (मतदान दिवस), डिजिटल स्वीप, ECI द्वारा जारी विभिन्न ऐप से संबंधित, मतदान की प्रक्रिया, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप, शहरी क्षेत्रों में स्वीप, आदि। विडियो बनाने में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसका ख्याल रखेंगे। वीडियो/रील में बच्चों को सम्मिलित नही करेंगे। वीडियो व रील का नियम संगत निर्माण करेंगे और वीडियो/रील मतदाताओं को जागरूक करने से संबंधित होनी चाहिये। तैयार किया गया वीडियो व रील को मोबाइल नं.7004422718 अथवा @iprdkoderma@gmail.com अपने पूरे डिटेल्स के साथ दिनांक- 25/04/2024 तक भेजा जा सकता है। बैठक में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, एस.एम.पी.ओ आरती सिन्हा व अन्य मौजूद रहे।