स्वर्गीय विश्वनाथ मोदी की 14वीं पुण्यतिथि 14 फ़रवरी को मनाया जाएगा

360° Ek Sandesh Live

कोडरमा: स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्वर्गीय विश्वनाथ मोदी की 14वीं पुण्यतिथि मानने को लेकर एक बैठक स्थानीय संजय शर्मा के कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक नारायण सिंह तथा संचालन प्रोफेसर बी एन पी बरनवाल ने किया बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वर्गीय विश्वनाथ मोदी की 14वीं पुण्यतिथि ओवर ब्रिज के नीचे विश्वनाथ मोदी प्रतिमा स्थल के पास 14/02/25 अपराहन 1:30 बजे से पूर्व की भांति मनाया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय माननीय विधायक डॉ नीरा यादव तथा विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा के माननीय विधायक अमित कुमार यादव होंगे तथा श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सर्वसम्मति से निवर्तमान नगर परिषद के अध्यक्ष प्रकाश राम को अध्यक्ष तथा   संचालन प्रोफेसर बीएनपी बरनवाल करेंगे तथा यह निर्णय लिया गया कि प्रतिमा स्थल को रंग रोगन का कार्यक्रम के लिए संयोजक देवनारायण मोदी को भार दिया गया इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए संजय शर्मा चंद्रशेखर जोशी नवीन चौधरी राजेश सिन्हा अजय झा का चयन किया गया इस कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 11 /2/ 2025 /को इसी कार्यालय में होगी इस बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र सिंह देवनारायण मोदी संजय शर्मा विजय राम राज किशोर प्रसाद प्रोफेसर बीएनपी बरनवाल नारायण सिंह भोला चौधरी नवीन जैन राजेश सिन्हा राजेश यादव राजकुमार यादव किशोर मोदी अजय झा विनोद बरनवाल आदि उपस्थित थे.