स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandeshlive Desk

राजमहल: शनिवार को राजमहल प्रखंड के जयराम डंगा गांव में शनिवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निर्देश फाउंडेशन एवं एलआईसी, एचएफआरएल प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन रामदेव पासवान द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है और इसके माध्यम से न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित होता है।

जयराम डंगा जैसे छोटे गांव में इस शिविर का आयोजन विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस रक्तदान शिविर में कुल 29 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसमें से 15 यूनिट रक्त महिलाओं द्वारा दान किया गया। यह पहल महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता का एक अनूठा उदाहरण बनी।

सिविल सर्जन रामदेव पासवान ने इस अवसर पर निर्देश फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि एक छोटे से गांव में इतने यूनिट रक्त का संग्रहण करना वाकई सराहनीय है। यह समाज के लिए प्रेरणा दायक संदेश है कि महिलाएं भी रक्तदान में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।”

उन्होंने आगे सभी उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में किसी भी मरीज की जान बचाई जा सके।मैके पर

मौके पर दिलीप कुमार शर्मा, शुभम स्वामी, रांझी कुमारी, अंजली गुप्ता, प्रवीण सक्सेना तथा निर्देश संस्था से कार्यक्रम पदाधिकारी नैन्सी गुप्ता, विशाल कुमार ठाकुर, सुरेन्द्र पंडित, जया सिंह, सोनम कुमारी, जूही चक्रवर्ती सुनीता कुमारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Spread the love