Eksandeshlive Desk
खूंटी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खूंटी अंतर्गत एएएम कालामाटी में चल रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार शिविर का बुधवार को भारतीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की राजलक्ष्मी दास और राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाय मिंज ने निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार आलोक बिहारी ने शिविर में आयोजित स्वास्थ्य जांच की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 60 मरीजों की जांच कर काउंसलिंग की गई। निरीक्षण टीम की ओर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मधुमेह, उच्च रक्तचाप, टीबी, सिकल सेल, हीमोग्लोबिन, टीकाकरण और एएनसी जांच का जायजा लिया गया।
मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक कानन बाला तिर्की, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ उदयन शर्मा, श्वेता सिंह, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, खूंटी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
