स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए हुआ फूल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

Ek Sandesh Live States

Amit Ranjan

सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ ने सिमडेगा में 78 वें जश्न ए आजादी समारोह के लिए परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, सिमडेगा में फुल ड्रेस के साथ फाइनल परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मंच की सजावट, जनप्रतिनिधि व वीआईपी के लिए आरक्षी गैलरी एवं मीडिया गैलरी बनाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने स्टेडियम के चारों तरफ एवं शहर में विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित कराने की बात कहीं। इसके अलावा उन्होंने अन्य विधि व्यवस्था को समय से पूर्ण रखने की बात कहीं। पुलिस अधीक्षक ने परेड के दौरान रखी जानी वाली आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया। 15 अगस्त 2024 को मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा में प्रातः 9.00 बजे से आयोजित होगी। राष्ट्रीय झंडोतोलन के लिए समय का निर्धारण निम्न किया गया है:- 8.15 बजे पूर्वाह्न-उपायुक्त आवास, 9.05 बजे पूर्वाह्न-परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा, 10.20 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय, 10.35 बजे पूर्वाह्न-पुलिस केंद्र सिमडेगा(नया भवन),11.05 बजे पूर्वाह्न -जिला परिषद, सिमडेगा तथा 11.20 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल कार्यालय।

डीसी ने कहा कि सभी कार्यालय प्रधान एवं शैक्षणिक संस्थान के प्रधान अपने-अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ अपने कार्यालय परिसर में अलबर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा में, कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात झंडोत्तोलन करेंगे। इस अवसर पर शहर की साफ सफाई कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सिमडेगा को दिया गया है। साथ ही चिकित्सा व्यवस्था,पेयजल की व्यवस्था के निर्देश संबंधित विभागों को दी गई। डीसी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले , खिलाड़ी, कर्मी, पदाधिकारी व अन्य को पुरस्कृत किया जाएगा। एलसाथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के सभी शराब दुकान बंद रहेंगे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन्त तिर्की, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी पलटू महतो सहित एवं अन्य उपस्थित रहे।