स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी को दी गई श्रद्धांजलि

360° Ek Sandesh Live SOCIETY


sunil
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा एवं आदित्य साहू को पंडित राजकुमार शुक्ल फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष अजय राय ने पंडित राजकुमार शुक्ल के जीवन से संबंधित पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी अतिथियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपारण आंदोलन और महात्मा गांधी को पहली बार बिहार में लाने वाले प्रथम व्यक्ति पंडित राजकुमार शुक्ल ही थे। उनका योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अमूल्य है और उन्हें वह सम्मान मिलना चाहिए जिसके वे सच्चे हकदार हैं। राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने भी पंडित शुक्ल के जीवन और कार्यों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और संघर्ष से नई पीढ़ी को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।
आदित्य साहू ने कहा कि पंडित राजकुमार शुक्ल के योगदान को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा तथा उनके विचारों को जीवंत बनाए रखने के कार्य को निरंतर गति दी जाएगी। अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य पंडित राजकुमार शुक्ल के जीवन एवं उनके संघर्षों को देश की आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना है, ताकि स्वतंत्रता संग्राम के इन गुमनाम नायकों को इतिहास में उचित स्थान मिल सके।

Spread the love