स्वतंत्रता सेनानी कुंती देवी की 95 वी जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

मोतिहारी: जिले के ममरखा निवासी महान स्वतंत्रता सेनानी रामर्षी देव उर्फ ऋषि जी की पत्नी स्वतंत्रता सेनानी कुंती देवी की 95 वी जयंती उनके आवास पर बडे ही श्रद्धापूर्वक मनाई गई।आजादी की लड़ाई मे अग्रणी भूमिका का निर्वाह करने वाली कुंती देवी ने नये भारत के निर्माण मे भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया ।वे मुखिया बन इमानदार सेवा की, जिला खादी ग्रामोद्योग संघ पूर्वी चंपारण की अध्यक्ष भी रही और खादी को बढावा दी।जयंती समारोह के संयोजक एवं पुत्री अमीता निधि ने उनकी जीवनी पर विस्तार से बताया।सभी ने पुष्प अर्पण कर उन्हे श्रद्धापूर्वक याद किया।95 वी जयंती के अवसर पर जिले मे सेवारत सभी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन तथा परिवार एवं समस्त ऋषि परिवार ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।