झारखंड के धनबाद से टाटा तक ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब धनबाद से टाटा तक सफर करना और भी आसान हो जाएगा. बते दें रेलवे ने गाड़ी संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का ठहराव देने का फैसला किया है. इस स्टेशन पर ट्रेन की ठहराव की मांग स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी.
बताते चलें कि स्वर्णरेशा एक्सप्रेस का ठहराव आगामी 25 मई से किया जाएगा.
-गाड़ी संख्या 13301 धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस दिनांक 05.2033 से 06:25 बजे पाथरडीह स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 06:35 बजे प्रस्थान करेगी.
-इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 13302 टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस दिनांक 05.2023 से 20:30 बजे पाथरडीह स्टेशन पहुंचकर 20:40 बजे प्रस्थान करेगी.
मालूम हो कि इस ट्रेन का ठहराव पहले भी पाथरडीह स्टेशन पर होता रहा है, लेकिन यह ठहराव पैसेंजरों के लिए नहीं, बल्कि परिचालनिक सुविधा के लिए होता था. अब इस ठहराव को पैसेंजरों के लिए भी कर दिया गया है.इससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल है.