गिरिडीह : डायन बताकर महिला की पिटाई और मैला पिलाने की कोशिश, जानिए पूरा मामला

ताजा मामला गिरिडीह के जमुआ का है. जहां एक महिला को डायन बताकर मारपीट और निर्वस्त्र तक कर दिया गया. जिसके बाद पीड़िता ने थाना में शिकायत दर्ज कराया. जिसके आधार पर पुलिस ने सखैयवाद गांव के निवासी गुलाब प्रसाद वर्मा, उसके साले प्रवीण कुमार वर्मा, ससुर देवेंद्र प्रसाद और गुलाम की  पत्नी और मां को नामजद आरोपी बनाया गया है.

Continue Reading