ZIVAME डेटा लीक मामले में पूरी जानकारी, आरोपी संजय सोनी गिरफ्तार

जिवामे एक ऑनलाइन कंपनी है जो महिलाओं के अडंर गारमेंट्स ऑनलइन बेचती है. इसी कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस कंपनी का डेटा ब्रिच हो गया था. इस कपंनी के सिस्टम को हैक कर हैकर ने 15 लाख महिलाओं की डाटा चोरी कर ली थी. जिस डाटा को बाजार में बेचने के लिए ऑनलाइन करने की बात भी सामने आ रही थी.

Continue Reading

Alert : भारत के लगभग 12,000 सरकारी वेबसाइट हैक !

“हैक्टिविस्ट इंडोनेशिया” ने अपने टेलीग्राम के “हैकिंग ग्रुप” से बीते गुरुवार को घोषणा की है कि वह अब तक 6,500 से ज्यादा सरकारी वेबसाइट को हैक कर चुकी है, जिसके परिणाम स्वरूप कई सरकारी वेबसाइट की स्पीड स्लो कर दी गई है, सरकारी साइट जिसके अंत में india.gov.in और mygov.in लिखे जाते हैं ऐसे कुल 6,000 से अधिक वेबसाइटों पर हमला बोलने की योजना बनाया जा रहा है.

Continue Reading