शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का ये सपना रह गया अधूरा

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का 6 अप्रैल को निधन हो गया और साथ ही अधूरा रह गया उनका वो सपना जो वो पूरा करना चाहते थे. दरअसल शिक्षा मंत्री 10वीं तक ही पढ़ाई कर पाए थे. लेकिन उनकी पढ़ने की ललक कम नहीं हुई थी. यही कारण था कि उन्होंने 2020 के अगस्त में डुमरी के नवदीन देवी महतो मेमोरियल इंटर कॉलेज में एडमिशन कराया था.

Continue Reading

जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर कल आएगा रांची, अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा परिसर लाया जाएगा, गांव में होगी अंतिम यात्रा

झारखंड के शिक्षा मंत्री का पार्थिव शरीर कल दिनांक-7अप्रैल 2023 दिन- शुक्रवार  को प्रातः 7 बजे चेन्नई से झारखंड ( रांची) लाया जाएगा, जहां से उनके अंतिम दर्शन के लिए उन्हें विधानसभा परिसर ले जाया जाएगा. वहां से उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास ग्राम-अलारगो, भण्डारीदह ( बोकारो) ले जाया जाएगा. जिसके बाद करीब दोपहर के 1 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके गांव-अलारगो से भंडारीदह (दामोदर घाट) जाएगी.

Continue Reading