नागालैंड : गुवाहाटी हाई कोर्ट ने कुत्ते की मीट पर लगा बैन हटाया, जानिए क्या था पूरा मामला
भारत के उत्तर पूर्व में एक राज्य है, जिसका नाम है नागालैंड. नागालैंड की जनजातियां अभी भी कुत्ते के मांस को खाना बेहद पसंद करती है. वो इसे औषधि मानते हैं. लेकिन नागालैंड की राज्य सरकार ने डॉग मीट पर जुलाई 2020 में बैन लगा दिया था. जिसके लगभग 35 महीने बाद 2 जून, 2023 को गुवाहाटी हाई कोर्ट की कोहिमा बेंच ने राज्य सरकार के फैसले को पलट दिया. कोर्ट ने कहा नगालैंड में डॉग मीट पर लगे सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए हैं.
Continue Reading