झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी, AK-56 रायफल के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

खूंटी पुलिस को आज यानी 29 मई को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. बता दें कि खूंटी पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल में बंद पीएलएफआई (PLFI) जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप का निजी हथियार AK-56 जरियागढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत मधुवन जंगल में छिपाकर रखा हुआ है, जिसे आज रात में सागेन आईद निकालकर संगठन के दूसरे सदस्य निलांबर गोप और विश्राम कोनगाड़ी को देने वाला है.

Continue Reading