55 का दूल्हा और 25 की दुल्हन, फिर भी परिवार से लेकर गांव वालों में खुशी

भारत में शादी का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है. इसी बीच राजस्थान के दौसा जिले की एक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, चर्चा दूल्हे का उम्र की वजह से की जा रही है. दूल्हे का नाम है, बल्लू राम, जिसकी उम्र 55 साल है, लड़की का नाम विनिता है. विनिता महज 25 साल की हैं और दिव्यांग हैं. बल्लू दौसा जिले के लालसोट गांव का रहने वाला है और विनिता, नापा का बास की रहने वाली हैं. दोनों 3 मई को इस पावन बंधन में बंध गए.

Continue Reading