झारखंड@23 : आदिवासियों को हासिल क्या?
झारखंड गठन के 23 साल बाद भी आदिवासी सड़कों पर अपनी मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन करते रहते हैं. इसके बावजूद उन्हें उनका हक कितना मिला ये शोध का विषय है और आज हम इसी पर बात करेंगे. झारखंड राज्य गठन के 23 साल बाद आज आदिवासी कहां हैं, उनकी आर्थिक स्थिति कैसी है, समाज में उनकी कितनी पकड़ है, इसके अलावा उनकी राजनीतिक बदलाव की क्षमता कितनी है. लेकिन सब से पहले हम झारखंड राज्य के बारे में समझते है. क्योंकि झारखंड के जनजातियों को समझने के लिए पहले झारखंड को जानना जरूरी है.
Continue Reading