देवघर से रांची और पटना के लिए विमान सेवा के समय में बदलाव, 1 जून से होगा लागू
रांची और पटना एयरपोर्ट से देवघर की उड़ानों का समय बदल गया है. पहले देवघर से हर दिन दिल्ली, कोलकाता, पटना और रांची के लिए उड़ान भर्ती थी. इन शहरों से इंडिगो की हवाई जहाज रोजाना देवघर आती थी. लेकिन एक जून से उड़ान के समय में बदलाव आने वाला है. दरअसल इंडिगो के द्वारा एक सूचना जारी किया गया है. जिसके अनुसार रांची और पटना से देवघर जाने वाली विमानों के समय में बदलाव किया गया है.
Continue Reading