Amitabh Bachchan ने क्यों कहा “अब का गोड़वा जोड़े पड़ी का?”

ट्विटर ने बीते कल यानी 20 अप्रैल की रात आम से लेकर कई खास लोगों के ट्विटर से ब्लू टिक हटा दिए है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स के नाम शामिल हैं.   अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा जैसे दिग्गजों नाम इस लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा क्रिकेटर विराट कोहली और नेता राहुल गांधी का भी ब्लू टिक हटा दिया गया है. ऐसे में तमाम लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने ट्विटर सर्विस का भुगतान कर दिया है. वहीं, एक्टर अनुपम खेर का ब्लू टिक नहीं हटाया गया है.

Continue Reading

क्या आपका भी “Twitter Blue Tick” जा चुका है? ऐसे मिलेगा वापस

20 अप्रैल की रात से ही ट्विटर पर “Blue Tick” ट्रेंड कर रहा है. ट्रेंड क्यों कर रहा है, इसके पीछे क्या कारण है सब बताएंगे. दरअसल, “Blue Tick” ट्रेंड करने के पीछे का कारण है ट्विटर से ब्लू टिक का गायब होना. ट्विटर ने 20 अप्रैल की रात 11:59 बजे से फ्री ट्विटर ब्लू टिक लेगेसी हटा दी है. जिसके बाद ना सिर्फ आम लोग बल्कि कई बड़े स्टार्स के भी ब्लू टिक हट गए हैं.

Continue Reading