Kamesh Thakur
रांची: ओरमांझी थाना की पुलिस ने प्लांट में घुसकर टैंकर में आगजनी और फायरिंग करने के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सलिम अंसारी उर्फ बादल, दीपक कुमार, सदाम हुसैन उर्फ छोटु, लालमुनी राम उर्फ मुनीलाल, बब्लू खान शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने देशी पिस्टल, जिंदा गोली सहित अन्य सामान बरामद किया है।
एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बीते 30 नवंबर की रात ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का स्थित हुटुप ओपी के समीप श्री राम इंटर प्राइजेज प्लांट में अपराधियों ने उत्पात मचाया था। चार अपराधियों ने प्लांट में घुसकर पानी ढुलाई करने वाले टैंकर में सोए चालक अखिलेश कुमार को उतारा और टैंकर को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। गिरफ्तार सभी अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।