टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

Ek Sandesh Live Road Accident Road Accident

MUSTFA

मेसरा: बीआईटी मेसरा ओपी थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बुधिया बागान के समीप बुधवार की दोपहर को एक बेपरवाह टैंकर ने बाइक सवार को पीछे से रौंदते हुए फरार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार गिरजा कुमार शुक्ला(32) पिता सूर्य देव शुक्ला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को रिम्स में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिला स्थित वार्ड नंबर-8 हरलाखी गांव का रहने वाला था। वह वर्तमान में बूटी में अपनी पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ किराया के मकान में रहता था। साथ ही वह बूटी मोड़ के पास ही हाई पैथोलैब में काम करता था। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि जमशेदपुर की ओर से रिंग रोड में बाइक सवार (बजाज प्लैटिना बाईक) से आ रहा था। उसके पीछे-पीछे उक्त दुर्घटनाकारित टैंकर भी आ रहा था। टैंकर बाइक को ओवरटेक कर आगे बढ़ना चाहा इसी क्रम में उक्त टैंकर ने बाइक को पिछे से रौंद दिया। टैंकर ने उक्त बाइक को कुछ दूर तक घसीट कर भी ले गया। वहीं गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया कि इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार का हेलमेट पांच टुकड़ा हो गया। अगर अच्छी कंपनी का हेलमेट रहता तो उसकी जान बच सकती थी। क्योंकि हेलमेट के टूट जाने से मृतक का सर छत विक्षत हो गया। फिलहाल पुलिस फरार वाहन का पता लगाने में जुटी है।