AMIT RANJAN
सिमडेगा/कुरडेग: कुरडेग थाना क्षेत्र के बनगांव आंवराजोर के नजदीक तालाब में डूबने से पोता एवं दादी की मौत हो गई। मृत बच्चा की पहचान अंश बड़ाईक पिता संजित बड़ाईक उम्र 6 वर्ष तथा मृतका महिला की पहचान निर्मला देवी पति स्व करमा बड़ाईक उम्र 55 वर्ष आंवराजोर भेलवांटोली निवासी के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन के तीन बजे दादी अपना पोता एवं गांव के अन्य लोगों के साथ बैल चराने गये थे। आशंका है कि बच्चा का तालाब किनारे खेलने के दौरान पैर फिसल गया और तालाब में डूबने लगा तब दादी बच्चा को डूबते देख बचाने तालाब में कूद गई जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। साथ में चराने गये अन्य लोगों ने दोनों को आसपास नहीं देखने पर गांव में इसकी सूचना दी और तालाब में दोनों को खोजा गया और पानी में दोनों का शव मिला।तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी संतोष राय पुलिस बल के साथ पहूंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना लाया।
