तंबाकू मुक्त को लेकर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

कोडरमा: आज सिविल सर्जन सभागार, कोडरमा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने की। इस अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत चयनित प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को उनके शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान (TOFI) घोषित करने की प्रक्रिया एवं दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई।

सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में तंबाकू एवं इससे बने उत्पादों का सेवन किशोरावस्था में ही शुरू हो रहा है, जो ना केवल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत चिंताजनक विषय है। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को तंबाकू सेवन से जीवनभर दूर रहने तथा दूसरों को भी इससे बचाने की शपथ दिलाई।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान डॉ. नीलमणि ने तंबाकू सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी दी तथा लत से छुटकारा पाने हेतु चिकित्सीय एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श के बारे में बताया।

कार्यक्रम में सुमन कुमार, विजय कुमार यादव, रामचंद्र पंडित, जितेंद्र कुमार पांडेय, इन्द्रदेव कुमार राम, सुशील राम, कुणाल कुमार सहित कई शिक्षकगण एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Spread the love