टंडवा में मनाया गया एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस

Business

Eksandeshlive Desk

चतरा : एनटीपीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर उत्तरी करणपुरा वृहत ताप विद्युत परियोजना में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें इंडियन आइडल 12 के विजेता अरूणिता एवं पवनदीप राजन ने अपनी उत्कृष्ट गायन की प्रस्तुति दी। दर्शकों के जमकर सराहना की। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन परियोजना प्रमुख एसके सूआर, वसुंधरा लेडिज क्लब की अध्यक्ष दीपाली आचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान व एनटीपीसी की निगम गीत के सामूहिक गायन के साथ की गई। तत्पश्चात नटराज डांस ग्रुप के कलाकारों द्वारा भगवान गणपति की स्तुति प्रस्तुत की गई। मशहुर सिंगर अरूणिता ने एक से बढ़कर एक गीत गायन कर दर्शकों को खुब झुमाया। वहीं, आइडल सिंगर पवनदीप राजन ने गिटार की धून व तबले की थाप पर अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

एनटीपीसी राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभा रही

इससे पूर्व परियोजना प्रमुख एस के सुआर व वसुंधरा लेडीज क्लब के अध्यक्षा दीपाली आचार्य ने आइडियल सिंगर अरूणिता व पवनदीप राजन को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी विभिन्न इकाइयों से विद्युत उत्पादन कर राष्ट्र को ऊर्जावान बनाने के साथ-साथ विकास में भी अपनी महती भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज राय, धीरज गुप्ता, अंशु कुमार, अभिषेक आनंद, मोहिनी कुमारी समेत परियोजना कर्मियों ने महत्ती भूमिका निभाई। इस मौके पर एचओपी एसके सुआर, जीएम (ऑपरेशन और मेंटेनेंस) राजीव कुमार सिन्हा, जीएम (फ्यूल मैनेजमेंट) रविन्द्र शर्मा, जीएम (मेंटेनेंस) मुकुल राय, जीएम (प्रोजेक्ट) विजय शंकर दुबे, एजीएम (एचआर) नीरज रॉय और एजीएम (टीएस) जुनैद जावेद धीरज गुप्ता, अभिषेक आनंद, मोहिनी कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।