टंडवा में रिकॉर्ड 70.81 प्रतिशत हुआ मतदान

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

टंडवा: सिमरिया विधान सभा चुनाव मे टंडवा के मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ 70.81 प्रतिशत मतदान किया। प्रखंड के 97 बुथो पर कुल 82826 मतदाताओं मे 58650 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। इस बार महिला मतदाताओं ने जमकर वोट किया, महिला मतदाताओं में 73.45 प्रतिशत तथा पुरुष मतदाताओं ने 68.28 प्रतिशत मतदान किया। कुल पुरुष मतदाता 42264 में 28859 तथा 40562 महिला मतदाताओं में से 29791 मतदाताओं में मतदान किया। इसबार सबसे अधिक मतदान यूएमएस दुंदुवा व 89.14 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम मतदान यूएमएस फुलवरिया नॉर्थ 57.93 प्रतिशत हुआ।प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी देवलाल उरांव व सीओ विजय दास , थाना प्रभारी अनिल उरांव ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है।पिछले लोकसभा चुनाव में 70 प्रतिशत टंडवा में मतदान हुआ था।

नईपारम मतदान केंद्र में 6 बजे तक हुई वोटिंग, लगे अतिरिक्त मतदान कर्मी

प्रखण्ड के नईपारम 304 बूथ मतदान केंद्र में चुनाव सम्पन्न कराने में प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी को काफी परेशानी उठानी पड़ी।उक्त केंद्र में 1384 मतदाता है, जिसमे 625 महिला व 659 पुरुष मतदाता है, उक्त केंद्र में संध्या साढ़े चार बजे तक पचास प्रतिशत मतदान हो पाया था, उसके बाद भी लगभग 150 लोगो की लाइन लगी हुई थी, जिसकी सूचना मिलने के बाद प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ देवलाल उरांव सीओ विजय कुमार बूथ पर पहुँचे, स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने वहां तत्काल अतिरिक्त मतदान कर्मियों को कार्य पर लगाया, साथ ही अंधेरा हो जाने के कारण लाइट भी लगवाया, जिसके बाद मतदान कार्य मे तेजी आई,काफी प्रयास के बाद लगभग छ बजे के बाद मतदान सम्पन्न हो पाया उक्त बूथ में 74 प्रतिशत मतदान हुवा। जिसमे कुल 955 लोगों ने वोट किया जिसमे महिला 463 पुरुष 492 शामिल है। वही प्रखण्ड के अन्य मतदान केंद्रों में तीन बजते ही इक्का दुक्का लोग दिखे।

मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला, बुजुर्ग व दिबयांग मतदाता में पूरे जोश खरोश के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई, सभी लोगों ने बढ़चढ़कर मतदान किया,सभी मतदान केंद्रों पर समय से वोटिंग शुरू हुई, मतदान केंद्रों पर 7 बजे से पहले ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी, हलाकि अधिकतर बूथों में संध्या 3 बजे के बाद सन्नाटा छा गया। नौ बजे तक 14.76 प्रतिशत, ग्यारह बजे तक 33.37 प्रतिशत, एक बजे तक 50.96 ,तीन बजे तक 64.64 प्रतिशत मतदान हुवा था।बूथ संख्या 363 कुमडांग में कुछ तकनीकी समस्या होने से मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ।