टंडवा पिपरवार मुख्य सड़क जाम

360° Ek Sandesh Live

कुलदीप राम
टंडवा (चतरा):टंडवा पिपरवार मुख्य सड़क जाम बीते मंगलवार 2 बजे से जारी था।जाम लगने से दोनों छोर पर लम्बी ट्रक हाइवा की जाम लगी थी।शादी विवाह के बारात दूल्हा दुल्हन की गाड़ी आवागमन के लिये यात्रियो को खूब मश्कत करनी पडी।मालूम हो की एक ट्रक और एक मोटर साईकिल की आमने सामने से सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवक की मौत हजारीबाग सदर लें जाने के क्रम में हो गया।मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम रखा था।इसमें सीओ बिजय कुमार और ईस्पेक्टर अनिल उरांव के प्रयास से मृतक के आश्रित को एक-एक लाख सहायता राशि दिया गया।इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये चतरा भेज दिया। सीओ ने सरकारी नियमो के तहत व ट्रक वाहन के थर्ड पार्टी क्लेम के लाभ देने का आश्वासन दिया।मृतको में रांची जिला के राय बस्ती मुनेश्वर महतो के पुत्र संदीप कुमार,और हजारीबाग जिला के केरेडारी पगार निवासी गुलाब महतो के पुत्र छोटे कुमार के रूप पहचान किया गया।दोनों युवक शादी अटेंड करने के लिए टंडवा के खैलहा गांव मौसी घर जा रहे थे।टंडवा ब्लॉक मोड़ और पाण्डेय मोड़ के बीच मुख्य पथ में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक चपेट में ले लिया था।इधर चौबीस घण्टे कोयला ढुलाई का कार्य ठप होने से लगभग पचास हजार टन कोयला बिजली उत्पादित प्लांटों में न जा सकी।जिससे लाखो रूपये की नुकसान हुआ बताया गया।