टंडवा सराढु मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में टंडवा के युवक की दर्दनाक मौत

360° Ek Sandesh Live

टंडवा: थाना क्षेत्र के सराढू मुख्य पथ में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।जिसकी पहचान टंडवा पांसी महल्ला निवासी रामेश्वर पांसी का पुत्र कुलदीप पांसी 18 वर्ष के रूप में हुई। बताया गया कि युवक अपनी मोटरसायकल से अपने जीजाजी को छोड़ने टंडवा से कोयद गया था। लौटने के क्रम में सीमेंट लदे एक ट्रैक्टर से उसकी सीधी टक्कर हो गई।जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई।इधर घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार से टंडवा में मातम छा गया है।

Spread the love