तांत्रिक के चक्कर में पत्नी और बच्चों को घर से निकाला, 48 घंटे से घर के बाहर बैठी महिला लगा रही न्याय की गुहार

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : सोनारी थाना क्षेत्र में एक पति और पत्नी के विवाद ने तांत्रिक के हस्तक्षेप से नया मोड़ ले लिया है। पत्नी का आरोप है कि पति ने तांत्रिक के बहकावे में आकर उसे और बच्चों को घर से निकाल दिया। वहीं पति ने पत्नी पर ही चरित्रहीनता का आरोप लगाया और कहा कि मामला कोर्ट में लंबित है। 48 घंटे से घर के बाहर बैठी पत्नी न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

सोनारी थानांतर्गत कुम्हार कुमार पाड़ा की रहने वाली कोमल सिंह अपने पति बलदेव सिंह के खिलाफ इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोप लगाती है कि उसके पति ने तांत्रिक के बहकावे में आकर उसे और उसकी बच्ची को घर से निकाल दिया और बेटा लेकर फरार हो गया। उसने बताया कि तांत्रिक एक टाटा स्टील कर्मचारी है, जबकि बलदेव सिंह बेरोजगार है। शादी के समय से ही तांत्रिक उनके घर में आता-जाता रहा और उसके पैसे के प्रभाव में आकर पति ने उसे छोड़ दिया। कोमल सिंह का कहना है कि कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खराब होने के चलते वह छत्तीसगढ़ मायके चली गई थी। लौटकर आई तो देखा कि घर में ताला लगा था और पति तांत्रिक के साथ बेटे को लेकर गायब था। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि वे लोग पूरी चले गए हैं। उसने सोनारी थाना और महिला थाना में गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

वहीं, बलदेव सिंह रविवार को अचानक सामने आए और पत्नी पर ही चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि मामला कोर्ट में लंबित है और पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने पहले भी लिखित में समझौता कराया था लेकिन पत्नी बार-बार विवाद खड़ा कर देती है। बलदेव सिंह के समर्थन में लोधी समाज के कुछ लोग भी पहुंचे और पत्नी के चरित्र पर सवाल खड़े किए। कोमल सिंह का कहना है कि पति और तांत्रिक की सांठगांठ के चलते वह दर-दर की ठोकरें खा रही है और अब आत्महत्या करने की धमकी दे रही है। पुलिस भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिससे पीड़िता खुद को बेहद हताश महसूस कर रही है। मामला तांत्रिक और घरेलू विवाद के बीच उलझकर रह गया है और दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात कह रहे हैं।

Spread the love