बिहार की मॉडल तानवी राज ने रांची के एक ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक तनवीर अख्तर खान पर धर्मांतरण, जान से मारने की धमकी समेत कई मामलों में एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोपी तनवीर पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. वहीं, अब आरोपी को बिहार के अररिया जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि आरोपी के खिलाफ गोंदा थाना में केस दर्ज है.
पूरा मामला समझिए
बिहार की रहने वाली मॉडल मानवी राज रांची पहुंचती है और वो एक ग्रूमिंग इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करती है. ताकि वो मॉडिलिंग में और बेहतर कर अच्छा करियर बना सके. लेकिन इंस्टिट्यूट के मालिक को मानवी पसंद आती है और दोनों में अच्छी दोस्ती हो जाती है. फिर ग्रूमिंग इंस्टिट्यूट का मालिक तानवी को शादी के लिए प्रपोज करता है. लेकिन तब मानवी को पता चलता है कि उससे मालिक ने कई झूठ बोले हैं. इंस्टिट्यूट के मालिक ने अपना नाम यश बताया था, जबकि उसका असली नाम तनवीर अख्तर खान था. जिसके बाद तानवी ने उससे दोस्ती तोड़ ली.
वर्सोवा थाने में दर्ज कराई एफआईआर
तानवी के दोस्ती तोड़ने के बाद तनवीर उसे परेशान करने लगा, जिसके बाद युवती ने रांची छोड़ दी और मुंबई शिफ्ट हो गई. जिसके बाद तनवीर, तानवी को ब्लैकमेल करने लगा. जिससे तंग आकर तानवी ने वर्सोवा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई.