तापपुर पुलिस ने बाइक लूट कांड में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

360° Ek Sandesh Live

अजय राज


प्रतापपुर(चतरा): थाना क्षेत्र के भरही गांव से प्रतापपुर पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार व्यक्ति का नाम छोटू मियां है जो मोटर साइकिल लूट पाट कांड संख्या 68/23 में आरोपी था तथा काफी दिनो से फरार चल रहा था। उक्त कांड संख्या के अनुसंधान के क्रम में प्रतापपुर पुलिस ने छोटू मियां को भरही से गिरफ्तार किया तथा मेडिकल जांच कराने के बाद अग्रतर कार्यवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया की छोटू मियां के बारे में जानकारी मिली की वह थाना क्षेत्र के भरही में देखा गया है सूचना के आलोक में एसआई जुबेल गुड़िया के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल के साथ कार्रवाई कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।