टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर अनियंत्रित हाईवा पलटा, चार बकरियों की मौत, दो बैल घायल

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिला स्थित टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर शुक्रवार दोपहर ठनठनी घाटी में एक अनियंत्रित हाईवा वाहन (जेएच 05 बीएस–9710) पलट गया, जिससे चार बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो बैल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दोपहर करीब 12:10 बजे हुआ, जब बामनी टोला महुलडीह के पशुपालक जितेन सोरेन के मवेशी सड़क पार कर रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पटमदा उत्तरी के जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत पटमदा थाना प्रभारी को सूचना दी। हादसे के बाद सड़क पर काफी खून बह गया और यातायात बाधित हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा बनकुंचिया से गिट्टी लादकर बहरागोड़ा की ओर जा रहा था। इस वाहन से नियमित रूप से पटमदा में बालू लाया जाता है और लौटते वक्त गिट्टी ले जाई जाती है। दुर्घटना में खलासी घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। वहीं, चालक मौके से फरार हो गया। जिला पार्षद ने पीड़ित जितेन सोरेन को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।