टाटानगर से चलने और आने वाली कई ट्रेनें रद्द

360°

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : टाटानगर रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इस कार्य के कारण 30 अगस्त से 3 सितंबर 2025 के बीच टाटानगर से खुलने और वहां आने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और तकनीकी कार्यों को ध्यान में रखते हुए इस अस्थायी निर्णय को आवश्यक बताया है। टाटानगर से बिलासपुर, इतवारी और अन्य स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों के अलावा लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।

रेलवे द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 18113 टाटानगर से बिलासपुर के बीच 30 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक रद्द रहेगी, जबकि वापसी दिशा की ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर से टाटानगर 31 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक रद्द कर दी गई है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 18109 टाटानगर से इतवारी और 18110 इतवारी से टाटानगर, दोनों 3 सितंबर को रद्द रहेंगी। इनके अलावा देश के विभिन्न भागों से गुजरने वाली अन्य प्रमुख ट्रेनें जैसे शालीमार-पुणे, पुणे-शालीमार, हटिया-पुणे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या, मालदा टाउन-सूरत, हावड़ा-सीएसएमटी, पोरबंदर-शालीमार, वास्को डी गामा-जसीडीह, बिलासपुर-पटना, शालीमार-एलटीटी सहित अन्य भी संबंधित तिथियों में रद्द रहेंगी। बिलासपुर मंडल में यह तकनीकी कार्य रेलवे ट्रैफिक प्रणाली को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन इससे अस्थायी रूप से यात्रियों को असुविधा हो सकती है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय संबंधित तारीखों में ट्रेन की स्थिति की पहले से जांच कर लें।