Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : टाटानगर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में 21 सितम्बर को बड़ा बदलाव किया गया है। रेल प्रशासन ने शुक्रवार को बताया कि इस दिन खड़गपुर–टाटानगर रेलखंड पर आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा, जिसके चलते कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, तो कुछ का मार्ग बदला जाएगा। सबसे अहम निर्णय के तहत खड़गपुर–टाटानगर मेमू (68123) और टाटानगर–खड़गपुर मेमू (68014) को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही चाकुलिया–टाटानगर–चाकुलिया मेमू (68127/68128) का परिचालन भी इस दिन नहीं होगा।
हावड़ा–रांची वंदे भारत एक्सप्रेस डायवर्ट : इसी प्रकार हावड़ा–घाटशिला–हावड़ा एक्सप्रेस (18033/18034) को खड़गपुर से ही शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। इसका मतलब है कि इस दिन यात्रियों को घाटशिला तक इस ट्रेन की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा यात्रियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि हावड़ा–रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (20897/20898) को 21 सितम्बर को डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन अपने तय मार्ग की बजाय खड़गपुर–मिदनापुर–आद्रा–परसनाथ–रांची होकर चलेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें और इसके बाद अपनी योजना बनाएं, ताकि असुविधा से बचा जा सके।