Eksandesh Desk
टाटीझरिया: प्रखंड के सदारो में सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को विवाह के अवसर पर दो बेटियों को लहंगा भेंटकर उन्हें बधाई दी। यह लहंगा नीतू कुमारी पिता तिलक अगेरिया और रेशमी कुमारी पिता बिरसा अगेरिया को दिया गया। इस दौरान सांसद ने कहा कि विवाह की तैयारियों में जुटे परिवारों को लहंगा प्रदान किया गया और परिवारजनों के साथ उनकी खुशियों में सहभागी बनकर मानवता का संदेश दिया। सामाजिक समरसता और जरूरतमंदों के सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिवारों के बीच विवाह के अवसर पर पारंपरिक लहंगे का वितरण किया जा रहा है।
मौके पर मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल, रजनीकांत चौधरी, सहदेव यादव, कृष्णा साव, अधीरचंद्र तिवारी, अशोक यादव, सुरेश प्रसाद, प्रबील प्रसाद, महेश अग्रवाल, बिनोद अगेरिया, झुनझुन गुप्ता, प्रकाश साव आदि मौजूद रहे। नीतू कुमारी, रेशमी कुमारी और उनके माता-पिता ने सांसद मनीष जायसवाल के इस उपहार हेतु आभार जताया है। विष्णुगढ़ में आयोजित कलश यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात वापसी के क्रम में सांसद मनीष जायसवाल ने टाटीझरिया में रूककर गुलाब जामुन का लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा कि हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का टाटीझरिया का गुलाबजामुन देश-विदेश में प्रसिद्ध है। यहां के दर्जनों गुलाबजामुन की दुकानों से स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है।