टाटीसिल्वे में एक्यूप्रेशर संसद का किया गया आयोजन

Ek Sandesh Live Health States

KAMESH THAKUR

रांची: टाटीसिल्वे चौक स्थित एक्यूप्रेशर परिसर झारखंड शाखा रांची में एक्यूप्रेशर संसद का आयोजन एक्यूप्रेशर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रकाश बरनवाल के नेतृत्व में किया गया। कुमारी वंदना ने एक्यूप्रेशर सांसदों द्वारा समस्या समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। इस संसद में 18 पंचायत 9 प्रखंड एवं साथ विधानसभा क्षेत्र के एक्यूप्रेशर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सांसदों द्वारा एक्यूप्रेशर को घर-घर पहुंचने एक्यूप्रेशर को सस्ता सुलभ बनाने एवं समाजसेवी बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधि से बढ़-चढ़कर सहयोग करने की बात कही गई।
डॉ० मधुसूदन पांडे ने कहा कि सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि के लोग सरकार द्वारा एक्यूप्रेशर को विकास देने के लिए पत्राचार प्रतिनिधि द्वारा संपर्क कर पड़ोसी राज्यों की तरह एक्यूप्रेशर का विस्तार किया जाए। पड़ोसी राज्य बिहार के तर्ज पर स्वास्थ्य उप केन्द्रो में एक्युप्रेशर योगा थैरेपिस्ट की बहाली की गई है। इस अवसर पर राज फर्नीचर खान मार्केट टाटासिल्वे द्वारा खिचड़ी महाभोग व्यवस्था किया गया। जो प्रत्येक शनिवार को एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा में चलता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ० बलराम महतो, डॉ० नरेश महतो, डॉ० महेश प्रजापति, राजेश मिश्रा,डॉ० लापन कुमारी, रुकमणी कुमारी, डॉ० सरस्वती कुमारी, पूजा कुमारी, ललिता कुमारी, लखन मिश्रा का मुख्य भूमिका रही है।