टीएसपीसी के दो सक्रिय सदस्य हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: बुढ़मू थाना की पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के दो सक्रिय सदस्य को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी में सुमित लहरी और मनु सिंह उर्फ अभिमन्यु कुमार सिंह शामिल है।
डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य सुमित लहरी बुढ़मू थाना क्षेत्र में अपना पैर का इलाज करा रहा है।
इस सूचना के आधार पर खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुढ़मू एवं बड़कागांव थाना के सिमावर्ती क्षेत्र ग्राम बिंजा से सुमित लहरी को गिरफ्तार किया। सुमित लहरी छुपकर अपना पैर को इलाज करा रहा था। इसके निशानदेही पर ग्राम बिंजा निवासी मनु सिंह उर्फ अभिमन्यु को एक पिस्टल, दो जिंदा गोली एवं एक चिड़िया मारने वाला हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने बताया कि सुमित लहरी वर्ष 2024 में बुढ़मू थाना से जेल गया था। जेल से बाहर निकलकर टीएसपीसी के एरिया कमाण्डर दिवाकर गंझू के साथ पार्टी में शामिल हो कर उग्रवादी घटना को अंजाम देने लगा। इनके विरूद्ध गोली मारकर हत्या करने, रंगदारी मांगने, गाड़ियों में आग लगाने एवं तोड़फोड़ करने तथा गोली चला कर दहसत फैलाने का कई मामला दर्ज है।
टीएसपीसी एरिया कमांडर दिवाकर गंझू के जेल जाने के बाद सुमित लहरी ने गांव हेन्देगीर, बिंजा, छापर, उरीमारी, बड़कागांव, पतरातु इत्यादि इलाके में ताबड़तोड़ कई उग्रवादी घटना को अंजाम दिया।

छापामारी दल में: रामनारायण चौधरी खलारी डीएसपी, रितेश कुमार महतो बुढ़मू थाना प्रभारी,प्रभाष कुमार रवानी पुअनि बुढ़मू,बुढ़मू थाना सशस्त्र बल के कई जवान शामिल है।

Spread the love