तीज और गणेश उत्सव को लेकर बाजार में रही चहल-पहल

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk

सिल्ली: तीज और गणेश उत्सव को लेकर मंगलवार को दिनभर सिल्ली मुरी के बाजारों में चहल पहल रही। सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखी, पूजा पाठ की। दिन भर पूजा सामग्री के दुकानों में लोग प्रसाद आदि खरीददारी करते दिखे। वहीं दूसरी ओर 27 अगस्त को मनाए जाने वाले गणेश उत्सव की तैयारी को लेकर पूजा पंडाल के सदस्य पंडाल निर्माण के तैयारी को लेकर व्यस्त दिखे। 

Spread the love