स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची बरसोत
Reporting by Bhashkar
बरही / हजारीबाग : प्रखंड के बरसोत गांव में टीकाकरण के बाद चार माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की जांच के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम मृतक बच्चे के घर जाकर परिजनों से घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी ली। परिजनों ने जांच टीम को बताया कि बच्चे को टीका लगाए जाने के बाद शाम करीब पांच बजे उल्टी और दस्त शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ने पर रात में उसे हजारीबाग के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने टीम को बताया कि बच्चे की तबीयत पहले से खराब थी, इसके बावजूद टीकाकरण किया गया। परिजनों का आरोप है कि टीकाकरण के बाद बढ़ती समस्या की जानकारी एएनएम को देने के बावजूद कोई आवश्यक पहल नहीं की गई। जांच टीम ने बच्चे के माता-पिता से बीमारी के लक्षण, दवा चल रही थी या नहीं, टीकाकरण का समय, अचानक बिगड़ी स्थिति समेत अन्य पहलुओं पर सवाल पूछकर तथ्यों को संकलित किया। टीम ने बताया कि मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आगे संबंधित विभाग को भेजी जाएगी। इस दौरान टीम में डब्लूएचओ सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक, डीआरसीएचओ डॉ. सुभाष प्रसाद, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्रकाश ज्ञानी, अर्बन मेडिकल ऑफिसर डॉ. ज्योति कुमारी, मो. शाहनवाज (डिस्टिक कोल्ड चेन हैंडलर), डब्लूएचओ फील्ड मॉनिटर सूरज राम रवि, स्थानीय मुखिया मोतीलाल चौधरी सहित मृतक बच्चे के माता-पिता व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
